तरुण हिन्दू ने निकाली रैली

धनबाद : धनबाद सनातन संस्था एवं हिन्दू जन जागृति समिति द्वारा गुरु जयंत अठावले जी का 75 वाँ जन्म दिवस मनाने को लेकर आज धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर तरुण हिन्दू द्वारा रैली निकाली गई.

रैली शहर का भ्रमण करने के बाद रणधीर वर्मा चौक पर सभा में तब्दील हो गई. वही तरुण हिन्दू के प्रवक्ता ने बताया कि आज देश में कई समस्याएं है जैसे भ्रष्टाचार, आतंकवाद, नक्सलवाद, गरीब धर्मातरण, गो हत्या जैसी समस्या को मिटाने की आवश्कता है.

 

Web Title : TARUN HINDUS RALLY