अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर निकाली गयी विशाल रैली

धनबाद : अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पतंजलि योगपीठ निरसा और धनबाद कमिटी के द्वारा आज धनबाद के गांधी सेवा सदन विशाल रैली निकाली गई.

धनबाद के सभी प्रखंडों से सैकड़ो की संख्या में आए महिला पुरुष ने रैली में भाग लिया. रैली पुरे धनबाद शहर का भ्रमण कर लोगो को योग से होनेवाली फायदे के लिए जागरूक किया गया.

निरसा योग कमिटी के संयोजक मंजीत सिंह ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का तीसरा साल है इस मौके पर घर घर जा कर लोगो को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि योग से लोगो का शरीर स्वस्थ रहता है

Web Title : MASS RALLY ON INTERNATIONAL YOGA DAY