माँ दुर्गा की भक्ति में लीन हुए गोमो वासी

गोमो : गोमो सहित आस-पास के समिपवर्ती इलाकों में दुर्गापूजा का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है.  महाअष्टमी कि सुबह से विभिन्न पूजा पंडलों में श्रद्धालुओं की भीड को माँ दुर्गा की पूजा में लीन देखा गया. गोमो क्षेत्र में कुल आठ स्थानों पर पर माँ दुर्गा की प्रतिमायें भव्य पंडाल व आकर्षक विद्युत लाईट सज्जा के साथ स्थापित की गई है.

गोमो के महिला समिति में  इस वर्ष पूजा की 56 वां वर्षगांठ मना रही है. वहीं दुर्गापाड़ा पूजा समिति इस वर्ष अपनी 93 वीं वर्षगाठ मना रही है. कमेटी के लोगों ने बताया कि यहा पूजा की शुरुआत 1923 ई0 से किया गया था. 

साथ ही साउथ कॅालोनी पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि उक्त स्थान पर पूजा 1962 से मनाया जाता आ रहा है तथा इस वर्ष हमलोग पूजा के 54 वीं वर्षगांठ काफी धूमधाम से मना रहे हैं साथ ही कमेटी के सदस्य इीएल वर्धन व पीके नाग ने बताया कि यंहा माता का मंदिर गोमो बाजार के महत्वपूर्ण स्थान में होने के कारण श्रद्धालुओं की काफी भीड होती है.

वहीं सिकलाइन में पूजा समिति के अध्यक्ष ने बताया की यंहा पूजा की शुरुआत 1972 से की गई है और  अब तक काफी श्रद्धा के साथ पूजा सम्पंन कराया जाता रहा है.

गोमो क्षेत्र के खरियों, हरिहरपुर, जीतपुर, खेषमी फाटक, तोपचांची आदि स्थानों पर भी पूजा धूम-धाम से मनाया जा रहा है.

Web Title : GOMO RESIDENT IN DEVOTION TO MAA DURGA