भागीरथ मांझी को मिली आर्थिक सहायता

धनबाद : माउंटेन मैन दशरथ मांझी के पुत्र भागीरथ मांझी को समाज के हर वर्ग से सहायता मिल रही है. आज तेतुलतल्ला दुर्गा पूजा समिति की ओर से उन्हें 11 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई. वहीं समाजसेवी विजय झा ने भी पांच हजार रुपए की आर्थिक मदद की.

सोमवार को सांसद पशुपतिनाथ सिंह तथा विधायक राज सिन्हा ने भी भागीरथ को सम्मानित किया था. भागीरथ मांझी ने आज झरिया की पूर्व विधायक कुंती देवी, पूर्व मेयर इंदु देवी तथा वियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय झा के साथ तेतुलतल्ला में दुर्गा पूजा के पंडाल का उद्घाटन भी किया.

उनके पिता द्वारा जिस विशाल पहाड़ को काट कर रास्ता बनाया गया था, ठिक वैसा ही दृश्य तेतुलतल्ला में देख कर उनकी आँखे भर आई. साथ ही धनबादवासियों का अपार स्नेह मिलने से वे भाव विभोर हो गए. उल्लेखनीय है कि एक विशाल पहाड़ की छाती को चीर कर 360 फीट लंबी और 20 फीट चौड़ी सड़क बनाने वाले दशरथ मांझी के परिजनों की स्थिति आज भी बहुत दयनीय है.

दशरथ की तस्वीरों को दिखाते हुए भागीरथ कहते हैं इनका हर किसी ने सिर्फ इस्तेमाल किया है. बड़े-बड़े अभिनेता हमारे गांव आए. बड़ी-बड़ी बात की. फिर कैमरा घुमाया और फिल्म बनाई. ख्याति और कमाई कर वे चलते बने. यही हाल नेताओं का है. नेता आते हैं, मंच से दशरथ मांझी का नाम लेकर सम्मान देते हैं.

दशरथ मांझी के नाम और काम का सिर्फ राजनैतिक हित के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. सच्चाई यह है कि किसी भी नेता और अभिनेता को दशरथ मांझी के परिवार और उनके गांव की चिंता नहीं है. इंदिरा सरकार ने उनके पिता को डेढ़ एकड़ जमीन दी थी.

उसका कागज उनके पास है. पर इस पर कब्जा कुछ दबंगों का है. कई बार नेताओं के पास गए. सबको सच्चाई बताई, पर किसी ने न्याय नहीं दिलाया. फिल्म माउंटेन मैन के प्रोड्यूसर ने सिर्फ उन्हें 50 हजार नगदी और 2 लाख का चेक दिया.

 

Web Title : BHAGIRATH MANJHI RECEIVED FUND