लापरवाह अधिकारी पर कार्रवाई का निर्देश

धनबाद : उपायुक्त कृपानंद झा की अध्यक्षता में शनिवार को धनबाद सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के डेवलॉपमेंट एक्शन प्लान की बैठक आयोजित की गई.बैठक में बैंक के ऋण वसूली, ऋण वितरण, सीडी रेशियो की समीक्षा की गई.

बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी सह कोऑपरेटिव बैंक एमडी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2015-16 में बैंक को 7 करोड़ 21 लाख 56 हजार रुपया का लाभ हुआ जबकि 27924.35 लाख रुपए डिपोजिट हुआ है.

इंवेस्टमेंट पर 29949.2 लाख रुपए खर्च हुआ है.लोन इंवेस्टमेंट में आउट स्टैंडिंग में 4071.62 लाख रुपया है. उपायुक्त ने सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के 12 बैंकों के शाखा प्रबंधकों को डिपोजिट, लोन वितरण एवं ऋण वसूली सभी का लक्ष्य देने का निर्देश दिया.

उपायुक्त के द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि इन सब की समीक्षा के लिए एक सलाहकार समिति का गठन उपायुक्त की अध्यक्षता में किया जाएगा. जिसमें डीडीएम नाबार्ड, एलडीएम तथा बैंकों के प्रतिनिधि रहेंगे.डिपोजिट की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सभी शाखा प्रबंधक कैम्प मोड में काम करें.

Web Title : TO TAKE ACTION AGAINST RECKLESS OFFICER DIRECTION BY DC