मोदी सरकार खुद भ्रष्टाचार में लिप्त – सीता राणा

भूली : प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते सहारा समूह और बिडला कंपनी से करोड़ो रूपये रिश्वत लिया. भ्रष्टाचार मुक्त भारत का नारा देने वाले मोदी जी खुद भ्रष्टाचार में लिप्त है.

ऐसे ही कई गंभीर आरोप धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमिटी की एक प्रेस कांफ्रेस में जिलाध्यक्ष सीता राणा ने लगाए. उन्होंने कहा की कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस बात का पुख्ता साबुत सामने लाया है.  

बार बार गरीब मजदूरो और किसानो को बेईमान कहने वाले मोदी जी ने खुद कालाधन संग्रह कर रखा है.

प्रेस वार्ता में अनिता कुमारी नंदनी देवी, रीता सिंह, सुधीरा झा, हसना बानो, सावित्री कोड़ा, साहिना बानो, आशा देवी, बिंदु देवी, सविता बाउरी, मालती देवी, बेला देवी आदि उपस्थित थी  

Web Title : GOVERNMENT CORRUPTION ITSELF : SITA RANA