एसएसएलएनटी के छात्राओं ने मनाई जमकर होली

धनबाद : धनबाद शहर में होली की खुमारी चढ़ती जा रही है. कई  जगहों पर होली धूम धाम से मनाई जाती है. लेकिन धनबाद के महिला महाविद्यालय SSLNT में होली की बात ही कुछ और है.

इस होली को देखने कई अलग अलग जगहों से छात्राये भी आती है और होली में की इस महफ़िल में शामिल होती है. गुरूवार को धनबाद के SSLNT महिला महाविधायल में छात्रओं ने जमकर होली मनाई साथ ही एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर  फिल्मी गानो  पर जमकर डांस किया.

उड़ते गुलाल के बिच छात्राओं ने बारिश का भी आनंद लिया. एक और छात्रों पर होली की होली खुमारी तो दूसरी और बारिश का होना मानो फिजाओ   में बहार सी आ गयी थी. बारिश और रंगों के बिच थिरके छात्राओ ने एक दूसरे को होली बधाई दी

Web Title : SSLNTGIRLS CELEBRATE HOLI FESTIVAL