ईसाई समुदाय द्वारा निकाली गयी भव्य शोभा यात्रा

धनबाद : ईसाई समुदाय का पावन पर्व ख्रीस्त राजा पर्व के अवसर पर आज संत अंथोनी चर्च से भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. इस यात्रा में एक हजार से ज्यादा ईसाई धर्मावलंबी शामिल हुए. शोभा यात्रा चर्च से शुरू होकर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए कार्मेल स्कूल पहुंचा जहां शोभा यात्रा सभा में तबदील हो गयी.

इस यात्रा में मसीही भाई -बहन हाथो में खजूर की डाली लेकर चल रहे थे. जमशेदपुर से आये विशप फेलिक्स टोप्पो भी यात्रा में शामिल हुए उनके स्वागत में आकर्षक रथ निकाली गयी. ईसाई धर्मावलंबियों ने अपनी इस यात्रा के दौरान प्रभु ईसु का संदेश जन -जन तक बांटने का प्रयास किया. यात्रा की देख रेख का जिम्मा चर्च के फादर अमातुस कुजुर एवं अन्य लोगो के जिम्मे रहा.

 

Web Title : GRAND PROCESSION ON KHRIST RAJA FEAST DAY