हनुमान जयंती पर निकली निशान शोभा यात्रा

केंदुआ: करकेंद में हनुमान जन्म उत्सव के उपलक्ष में करकेंद हटिया हनुमान मंदिर से निशान शोभा यात्रा निकाली गई. जिसमें गाजे-बाजे के साथ 251 निशान लेकर महिलाये करकेंद से केंदुआ पूल तक भ्रमण करते हुवे वापस करकेंद हनुमान मंदिर लौट आई.

इस निशान शोभा यात्रा में धनबाद के विधायक राज सिन्हा एव करकेंद के कई गण्यमान्य लोग शामिल हुए पूरा करकेंद-केंदुआ जय श्री राम जय हनुमान के नारे से गूंज उठा और भक्त जनों के लिये केंदुआ बाजार में व्यवसाइयो द्वारा शरबत की व्यवस्था की गई थी.

Web Title : PROCESSION ON HANUMAAN JAYANTI