सुरेश हत्याकांड में हुई सुनवाई

धनबाद : कोयलाव्यवसायी सुरेश सिंह की हत्या के मामले में शुक्रवार को सुनवाई हुई. अदालत ने अगली तारीख 18 जुलाई 2016 तय की. 7 दिसंबर 2011 को सुरेश सिंह की हत्या कर दी गई थी.


शशि सिंह, आलोक वर्मा, प्रमोद लाला और मोनू सिंह के नाम हत्यारों के रूप में सामने आए थे. आईओ रवि ठाकुर ने इन चारों के खिलाफ चार्जशीट सौंपी थी. इनमें से आलोक, मोनू और प्रमोद ट्रायल फेस कर रहे हैं. शशि फरार है.

Web Title : HEARING ON SURESH MURDER CASE