बेजुबान किशोरी से ज्यादती करते धराया, जेल भेजा गया

धनबाद : कोर्टरोड स्थित एक होटल के पीछे बेजुबान किशोरी से ज्यादती करते एक युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. उस समय किशोरी घर में अकेली थी. वह जन्म से ही बोल नहीं पाती. दोपहर दो बजे के करीब हिल काॅलोनी में रहने वाला 29 वर्षीय रमेश प्रसाद जबरन उसके घर में घुस गया और ज्यादती की.

किशोरी की मां उसी दौरान घर लौटी. माजरा देखकर उसने शोर मचाया, तो आसपास के लोग जुट गए. उन्होंने रमेश को पकड़कर जमकर पीटा और फिर धनबाद थाने के हवाले कर दिया. पुलिस ने किशोरी और आरोपी का मेडिकल चेकअप कराया. फिर पोस्को एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया.

मां ने मचाया शोर

किशोरीगरीब परिवार की है. उसकी मां दूसरों के घरों में झाड़ू-पोछा कर अपना और बेटी का पेट पालती है. सुबह वह अपने काम पर चली गई थी. दोपहर 2 बजे घर लौटी तो, दिखा कि कोई बदमाश बच्ची से ज्यादती कर रहा था. उसने शोर मचाया, तो लोग जुटे.

Web Title : VOCAL IMPAIRMENT GIRL TRIED FORCIBLE ACT