नेहरू युवा केंद्र ने किया खेल का आयोजन

बरवाअड्डा : नेहरू युवा केंद्र धनबाद के सौजन्य से मंगलवार को बिरसा मुंडा स्टेडियम मेमको मोड़ में बालक बालिका वर्ग के बीच ताइक्वांडो, वॉलीबॉल एवं फॅुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

बालक वर्ग में जय हिंद क्लब बलियापुर ने न्यू विंदा  स्पोर्टिंग क्लब टुंडी को हराया.

वहीं बालिका वर्ग में लक्श्मीपुर महिला क्लब तोपचांची ने प्रधानखंता-बलियापुर को हराया. वॉलीबॉल बालक वर्ग में बलियापुर ने गोविंदपुर को हराया.

मौके पर विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया.

सफल बनाने में सपन ओझा, वकील रजा, जयश्री गोराई, शंकर नापित हुबलाल दास का सक्रिय योगदान रहा.

Web Title : NEHRU YUVA KENDRA ORGANISED GAME AT BIRSHA MUNDA STADIUM