दो हाइवा टकराने से चालाक घायल

निरसा : एम.पी.एल परिसर में मंगलवार की सुबह दो हाइवा आमने सामने से टकराने से एक हाइवा का चालक घायल हो गया तथा इस दुर्घटना में एमपीएल की चारदिवारी भी क्षतिग्रस्त हो गयी.

वही घायल चालक का इलाज प. बंगाल के आसनसोल स्थित निजी अस्पताल में चल रहा है.

दुर्घटना से एमपीएल का कोयला व छाई धुलाई लगभग 2 घंटे तक बाधित हो गया.

वही दुर्घटना की सुचना पर पहुंची एमपीएल विस्थापित समिति के अध्यक्ष अशोक मंडल ने दोनों वाहन मालिको के बीच समझोता करवाई.जिसके बाद कोयला व छाई ढुलाई काम पुनह चालु हुआ.

Web Title : HAIWA DRIVER INJURED IN ACCIDENT AT NIRSA