सुरक्षा पदाधिकारी के तबादले की मांग को लेकर धरना

निरसा : ईसीएल मुगमा क्षेत्र के सुरक्षा पदाधिकारी मुकेश कुमार का मुगमा क्षेत्र से तबादले की मांग को लेकर मंगलवार को ट्रेड यूनियन के संयुक्त मोर्चा ने खुदिया कोलियरी के क्वारडीह सेक्शन में एक दिवसीय धरना दिया.

साथ ही साथ संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधियों ने ईसीएल मुगमा क्षेत्र के महाप्रबंधक को चेतावनी दी कीअगर 15 दिनों के अन्दर मुकेश कुमार का तबादला नहीं हुआ तो सेन्ट्रल पुल रेलवे साइडिंग को ठप कर दिया जायेगा.

धरना को संबोधित करते हुए बीएमएस के मुन्ना सिंह ने कहा की ईसीएल मुगमा क्षेत्र में सुरक्षा पदाधिकारी के रूप में मुकेश कुमार के आने के बाद से ही विभिन्न कोलियरियो में कोयला, लोहा व केबल चोरी की घटनाओ में दिन दुगनी रात चौगुनी वृद्धि हुई है.

ईसीएल मुगमा क्षेत्र के मुख्य सुरक्षा पदाधिकारी राणा चटर्जी व्दारा बीते माह छापेमारी कर 600 बोरा कोयला जप्त कर मुकेश कुमार को कोलियरी के कोल-डिपू में जमा करने का निर्देश दिया था.

परन्तु मुकेश कुमार ने जप्त किए गए कोयले को डिपू में न गिराकर उसे कोयला चोरो से पैसे लेकर बेच दिया.

जिसके कारण उनपर विभागीय करवाई करने की सिफारिश मुख्य सुरक्षा पदाधिकारी ने की है.

इस मामले में मुकेश कुमार के ऊपर विभागीय जाँच भी चल रही है.

सिर्फ इतना ही नहीं कोल-इंडिया में प्रस्तावित पांच दिवसीय हड़ताल की घोषणा सभी श्रमिक संगठनो व्दारा किया गया था.

उसी घोषणा के तहत खुदिया कोलियरी में संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधि व्दारा शांतिपूर्ण ढंग से हड़ताल किया गया था.

हड़ताल के दौरान बीते 6 जनवरी को क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी मुकेश कुमार अपने दलबल के साथ आकर हाजरी घर में लगे झंडे को खोलकर फेक दिया.

इसका बिरोध करने पर श्रमिक संगठनो के प्रतिनिधियों के साथ मुकेश कुमार ने धक्का मुक्की की तथा असंवेधानिक भाषा का भी जमकर प्रयोग किया.

मुकेश कुमार व्दारा किया गया इस अमानवीय कार्य को हमलोग कतई बर्दास्त नहीं करेंगे.

हमलोगों ने इस संबंध में ईसीएल मुगमा क्षेत्र के महाप्रबंधक से आवेदन देकर मुकेश कुमार को मुगमा क्षेत्र से तबादले की बात कही थी.

परन्तु दुर्भाग्यवश अभी तक कोई करवाई नहीं किया गया.

अगर 15 दिनों के अन्दर मुकेश कुमार का तबादला मुगमा क्षेत्र से नहीं किया गया तो मजबूरन हमलोग सेन्ट्रल पुल साइडिंग को जाम करने को बाध्य होंगे.

मौके पर नन्दलाल चौहान, एतवारी कुर्मी, रामप्रवेश राजभर, राजकुमार महतो, दीपक गोप, परविद्र दास सहित अन्य मौजूद थे.

Web Title : DHARNA FOR DEMANDING THE TRANSFER OF THE SECURITY OFFICIALS