हाईवा मंदिर में घुसने पर हंगामा, तीन घायल

धनबाद : केंदुआ झरिया मार्ग के कुस्तौर बजरंगबली मंदिर परिषर में शुक्रवार को एक हेवा अनियंत्रित होकर पलट गयी हादसे में चालक, खलाशी सहित वहां पर सवार एक अन्य आदमी गंभीर रूप से घायल हो गया. साथ ही मंदिर भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

घटना के बाद आक्रोशित लोगो ने जमकर हंगामा मचाया. और रोड जाम कर सड़क पर खड़े कई वाहनों के शीशे भी तोड़ डाले.

बताया जा रहा है की हाईवा केन्दुवा से बीएनआर साइडिंग जा रहा था. इसी क्रम में असंतुलित होकर मंदिर में घुसकर पलट गया. हादसे के लगभग एक घंटे बाद भी घायल वहां में फंसे रहे. जिन्हें स्थानीय लोगो ने काफी मसक्त से निकलने के बाद अस्पताल भेजा.

लोग हंगामा करते हुए मंदिर की मरम्मती और सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग कर रहे थे. जिसके बाद मोके पर केंदुआ, लोयाबाद, भागाबांध की पुलिस ने मौके पर पहुचकर लोगो को समझाया लिसके बाद लोग शांत हुए

Web Title : HAIWA COMMOTION ON ENTERING THE TEMPLE THREE INJURED