हार्ड कोक उद्यमी विजय सिंह की हत्या

धनबाद : धैया स्तिथ त्रिमूर्ति अपार्टमेंट में रहनेवाले हार्ड कोक उद्यमी विजय सिंह (52 वर्ष) का शव शनिवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में बरमसिया रेलवे ओवरब्रिज के नीचे रेल पटरी पर पाया गया.

फिलहाल रेल पुलिस ने इस घटना को लेकर यूडी कांड दर्ज किया है पर परिजन इसे हत्या का मामला बता रहे हैं.

उनका कहना है कि विजय सिंह की बंगाल के नेतुरिया में अवस्थित फैक्ट्री को लेकर विवाद चल रहा था.

रेल पुलिस का कहना है कि फैक्ट्री मालिक की जान राजधानी एक्सप्रेस के धक्के से गई.

घटना के बाद धनबाद स्टेशन पर पहुंची राजधानी एक्सप्रेस के चालक ने इसकी सूचना दी थी.

इसके बाद ही रेल पुलिस को घटना की जानकारी दी गई और पुलिस मौके पर पहुंची.


पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने भी बढ़ाया संदेह

रविवार दोपहर पीएमसीएच में विजय सिंह के शव का पोस्टमार्टम किया गया.

पोस्टमार्टम में पाया गया कि उनकी मौत ट्रेन से पैर कटने और अत्याधिक रक्तस्त्राव होने के कारण हुई लेकिन इस दौरान उनके पेट के अंदर भी गंभीर जख्त मिले.

ऐसा या तो किसी भारी वस्तु के प्रहार से होता है या फिर ट्रेन से टकराने के कारण. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के कारण भी मामला संदेहास्पद हो गया है.


क्या है घटना

विजय सिंह ने साझेदारी में बंगाल के नेतुरिया थाना क्षेत्र के सरावारी में रॉयल कोल वाशेज नाम से वॉश कोल और हार्ड कोक की फैक्ट्री लगाई थी.

इसमें उनके तीन साझेदार थे. विजय सिंह शनिवार रात अपनी स्कूटी लेकर घर से निकले थे.

रात में करीब नौ बजे उनका शव बरमसिया ओवरब्रिज के नीचे रेलवे लाइन पर पड़ा मिला.

ट्रेन से उनके दोनों पैर कटे हुए थे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी.

सूचना पाकर धनबाद रेल थाने की पुलिस ने शव को रात में ही अपने कब्जे में ले लिया.

जेब से मिले कागजातों के आधार पर पुलिस ने उनकी पहचान की और घरवालों को घटना की सूचना दी.

फिलहाल घटना को लेकर रेल पुलिस ने यूडी कांड अंकित किया है लेकिन परिजन और विजय सिंह को जाननेवाले इसे हत्या का मामला बता रहे हैं.


बंगाल के कोल माफिया के निशाने पर थे

रेल थाने पहुंचे विजय सिंह के रिश्तेदारों ने बताया कि पंचेत के आगे नितुरिया में अवस्थित उनकी फैक्ट्री को कुछ लोग बंद रखना चाहते थे.

इसका वे विरोध कर रहे थे.

वहां के कुछ प्रभावशाली लोगों को उनकी फैक्ट्री के कारण नुकसान हो रहा था.

इस कारण उन्हें खतरा था.

Web Title : HARD COKE ENTREPRENEUR VIJAY SINGH ASSASSINATION