हरिजन उत्पीड़न मामले में राज आनंद सिंह की मुश्किलें बढ़ी

धनबाद : छात्र संघ चुनाव के दौरान पीके राय कॉलेज में हुए मारपीट में जेल में बंद डिप्टी मेयर के प्रतिनिधि राज आनंद सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

सोमवार को धनसार पुलिस ने राज आनंद को हरिजन उत्पीड़न के मामले में रिमांड करने का आवेदन अदालत को दिया है.

बताते चलें कि सद्भाव आउटसोसिर्ंग परियोजना गोलीकांड में रामस्वरूप भुइयां ने डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह उनके भाई नीरज सिंह, राज आनंद सिंह समेत अन्य के विरुद्ध जातिसूचक शब्द कह गाली गलौज करने, कनपट्टी पर पिस्टल सटा कर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

राज आनंद इस मामले में फरार थे, 29  नवंबर को पुलिस ने राज को पीके राय के समीप राहुल सिंह पर जानलेवा हमले के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था

Web Title : HARIJAN ASSAULTING RAJ ANAND SINGHS TROUBLES GREW