तीन लाख में हुआ सात साल के मासूम के इज्जत का सौदा

महुदा : कतरास छत्रुटांड़ में पुलिस की अनदेखी फिर पीड़ित परिवार पर गांव के दबंगों का दबाव इस कदर हावी हुआ कि, एक मासूम की इज्जत का सौदा पैसों के बल पर कर दिया गया.

चर्चा रही कि, पीड़ित परिवार को तीन लाख रुपए देकर समाज के ठेकेदारों ने मामला रफा-दफा कर दिया. पूरे मामले पुलिस रवैया और शर्मसार करने वाला रहा और हद तो यह सबकुछ जानकर भी पुलिस पूरे मामले से अनजान बनी रही.

एक अधेड़ के हाथों ज्यादती की शिकार हुई मासूम 25 दिनों तक इंसाफ की उम्मीद लगाए बैठी रही. पीड़ित पक्ष की फरियाद पुलिस अनसुनी करती रही.

समाज के ठेकेदारों ने फैसला सुना दिया. रविवार को हुई बैठक में आरोपी को आर्थिक दंड लगाया. पीड़ित पक्ष इतना सहमा हुआ है कि अब वह कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

Web Title : RESPECT OF THE THREE LAKHS INNOCENT SEVEN YEAR DEAL