हजारीबाग में अभाविप की दमदार जीत पर धनबाद में जश्न

धनबाद :  हजारीबाग विनोबा  भावे विश्वविद्यालय में सभी सीट अखिल भारतीय विद्यार्थी परिसद के उम्मीदवारों का कब्जा रहा. इस खबर के आते ही धनबाद में भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के छात्रों ने जमकर दीवाली और होली मनाई.

छात्रों ने एक दुसरे को मिठाई खिलाई और रंधीर वर्मा चौक पर जमकर आतिशबाजी की. बता दें कि यह चुनाव 4 पद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और सह सचिव के लिए हो रहा था.  

अभाविप के उम्मीदवार शिल्पी कुमारी अध्यक्ष 132, जयंत कुमार पासवान उपाध्यक्ष 134, अनिल कोठारी सचिव 123 और सागर कुमार सह सचिव 128 ने भारी बहुमत से जीत हासिल की.

Web Title : HAZARIBAGH DHANBAD ABVP PARTYS STRONG VICTORY