कचरा चुनने वाले को ड्रेस मुहैया कराएगा निगम

सिजुआ :  नगरनिगम अब कचरा चुनने वालों के लिए ड्रेस मुहैया कराएगा. इसके अलावा सरकारी योजना का लाभ देने में इनलोगों को प्राथमिकता दी जाएगी.

वार्ड नंबर 6 से इस योजना की शुरुआत की गई. इस क्षेत्र में जोगिया पट्टी का इलाका कचरा चुनने वालों का निवास स्थान है. पार्षद सह जिला 20 सूत्री सदस्य धर्मेंद्र कुमार महतो ने सभी कचरा चुनने वालों के बीच आवेदन प्रपत्र का वितरण किया.

महतो ने कहा कि निगम का यह पहल सराहनीय है. ड्रेस कोड जारी होने से इनकी पहचान आसानी से हो सकेगी. आम लोग भी कचरा चुनने वालों को पहचान पाएंगे.

निगम द्वारा उठाए गए इस कदम से मोदी जी के स्वच्छ भारत योजना का सपना साकार होगा. उन्होंने कहा कि कचरा चुनने वाले लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा. उनका प्रयास रहेगा कि कचरा चुनने वालों को सरकार द्वारा प्रदत्त योजना का लाभ मिले.

Web Title : CORPORATION WILL PROVIDE GARBAGE OPTING DRESS