पीएमसीएच की कुव्यवस्था, दिन में भी मोमबती जलाकर मरीजों का इलाज

धनबाद : धनबाद के पीएमसीएच की हालत सुधारने की कोशिसे भले ही विभाग कर रहा है लेकिन नतीजा धाक के तीन पात नजर आता है.

ऐसा ही नजारा रविवार को नजर आया. रविवार को महिला पॉइजनिंग वार्ड में बिजली नहीं रहने के कारण मरीजों का तीन घंटे तक इलाज अँधेरे में ही चलता रहा.

नर्सो ने मोमबत्ती की रोशनी में मरीजों को सलाइन तक चढ़ाया. दोपहर तीन बजे बिजली गयी और शाम 6 बजे आई. पाइजनिंग वार्ड में हर बेड पर मरीज थे लेकिन अंधेरे के कारण उनका इलाज नहीं हो पा रहा था.

अस्पताल की हालत देख मरीज व उनके परिजन अस्पताल प्रबंधन को कोस रहे थे. इसके आलावा वे और कर भी क्या सकते है क्योंकि ये पीएमसीएच की व्यवस्था है जो सुधरने का नाम नहीं लेती.

Web Title : PMCH OF MALADMINISTRATION ON DAY CANDY TREAT BURN PATIENTS