सुधरने का नाम नहीं ले रही स्वास्थ्य व्यवस्था

निरसा : निरसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की लचर व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही. आए दिन डॉक्टरों की गैरहाजिरी से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

मंगलवार रात में भी ऐसा ही मामला सामने आया.

डॉक्टरों के नहीं रहने के कारण मारपीट में घायल महिला इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ केंद्र निरसा में लगभग एक घटे तक तड़पती रहीं.

बाद में स्थानीय लोगों ने डाॅक्टर के गायब रहने की शिकायत डीसी से की तो एक घंटे के बाद दो चिकित्सक आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पहुंचे. तथा उन्होंने मरीज को पीएमसीएच में रेफर किया.

मंगलवार की रात्रि राजपुरा बस्ती में सीमा दे का पड़ोसी मिठू नाग के साथ बिजली का तार जोड़ने के सवाल पर मारपीट हो गयी.

घायल महिला सीमा दे के इलाज के लिए परिजन प्राथमिक स्वास्थ केंद्र निरसा पहुंचे.

परन्तु स्वास्थ्य केंद्र में एक भी चिकित्सक नहीं थे.

इलाज के अभाव में सीमा दे करीब एक घंटे तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तड़पती रही.

बाद में स्थानीय लोगों ने सूचना डीसी को दी गयी.

Web Title : HEALTH SYSTEM ARE NOT TRYING TO IMPROVE AT NIRSA