चार अफसरों की हाजिरी कटी

निरसा : बुधवार को निरसा डीआरडीए निदेशक कृष्ण किशोर ने निरसा प्रखंड कार्यालय पहुंचकर प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय में चल रही योजनाओं की जानकारी ली.

इस दौरान अनुपस्थित पाकर चार अफसरों की हाजिरी उपस्थिति पुस्तिका से काट दी.

दोषी अफसरों पर कार्रवाई की डीसी से अनुशंसा की गयी.

बाद में डीआरडीए निरसा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पहुंचे और स्वास्थ्य विभाग की जानकारी ली.

इस दौरान उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के तीन कर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की डीसी से अनुशंसा की.

 

इंस्पेक्शन का लब्बो-लुआब

डीआरडीए डायरेक्टर कृष्ण किशोर बुधवार की सुबह निरसा प्रखंड कार्यालय पहुंचे. औचक निरीक्षण किया.

इस दौरान उन्होंने सहायक अभियंता सुधीर कुमार झा, प्रखंड महिला प्रसार पदाधिकारी श्रीमती अर्चना, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी जयप्रकाश व एके बक्शी को अबसेंट पाया.

प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के पंजियों की अधतन जानकारी ली.

इस दौरान कार्यालय से अबसेंट नेत्र रोग सहायक विनय कुमार सिन्हा, डॉ. अन्नपूर्णा देवी व एएनएम अंजलि कुमारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा डीसी से करने की बात कही.

कहा कि किसी भी विभाग में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

उन्होंने कहा की वह निरसा प्रखंड के वरीय प्रभारी के दायित्व पर हैं. कभी भी औचक निरीक्षण कर सकते हैं.

अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारी व अधिकारी संभल जाएं. वरना उनकी खैर नहीं.

मौके पर बीडीओ अरविन्द कुमार, सीओ प्रशांत कुमार लायक आदि थे.

Web Title : ATTENDANCE CUT OF FOUR OFFICERS AT NIRSA