हड़ताल का मिला जुला असर

निरसा : ट्रेड यूनियनों की हड़ताल के दूसरे दिन बुधवार को बंद का मिला-जुला असर दिखा.

हालांकि ट्रेड यूनियनों ने बंद को शत-प्रतिशत सफल बताया.

गोपीनाथपुर कोलियरी व मंडमन कोलियरी में उत्पादन आंशिक रूप से ही प्रभावित हुआ.

गोपीनाथपुर कोलियरी व मंडमन कोलियरी में प्रतिदिन की तरह ज्यादातर मजदूर काम पर आए और उत्पादन किया.

वही चापापुर कोलियरी के 10 नंबर आउट-सोर्सिंग कंपनी ने उत्पादन किया.

सेन्ट्रल पुल रेलवे साइडिंग में कोलियरी अधिकारियों की देख-रेख में कोयला भी गिराया गया.

हालांकि उत्पादन काफी कम हुआ.परन्तु बंद पूरी तरह सफल नहीं रही.

वहीं, ट्रेड यूनियन नेताआंे का मानना है कि बंद पूरी तरह सफल रही तथा मजदूरों ने चट्टानी एकता का परिचय दिया है.

Web Title : COMINED IMPACT OF COAL INDUSTRIES STRIKE AT NIRSHA REGION