मां दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा

निरसा : पांड्रा गांव के बागती टोला में माँ दुर्गा के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बुधवार को 101 कुवारी कन्याएं रानी तालाब से कलश में जल भर गाजे-बाजे के साथ नवनिर्मित मंदिर परिसर पहुंची.

वहां पूरे  विधि-विधान से पुजारी काजल बनर्जी व सपन बनर्जी ने मां दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा करवायी.

मौके पर मुखिया उज्जवल तिवारी, सुभाष बागती, समीर बागती, मिहिर बागती, लोटन बागती सहित अन्य की भूमिका सराहनीय रही.

Web Title : KALASH YATRA AT NIRSH DHANBAD