हिन्दी साहित्य विकास परिषद् मनाएगा 36वां स्थापना वर्ष

धनबाद : आगामी 20 सितंबर को हिन्दी साहित्य विकास परिषद् अपना 36वां स्थापना वर्ष मनाएगा. परिषद् के सचिव दिलीप चंचल ने पत्रकारों को बताया कि इस वर्ष परिषद् द्वारा हिन्दी साहित्य सेवा साधना एवं सृजन के लिए दुर्ग (छत्तीसगढ़) के अंतर्राष्ट्रीय कवि साहित्यकार पद्मश्री डॉ. सुरेन्द्र दुबे एवं गाजियाबाद के पंडित सुरेश नीरव को –हिन्दी सेवी सम्मान- से सम्मानित किया जाएगा.

साथ ही समाजसेवियों प्रो. ए.आर. अंसारी, शम्भुनाथ अग्रवाल एवं केदारनाथ मित्तल को –समाज सेवा सम्मान- से सम्मानित किया जाएगा. श्री चंचल ने बताया कि 20 सितंबर को अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन भी होगा.

जिसमें डॉ. सुरेन्द्र दुबे, पंडित सुरेश नीरव, डॉ. दीपक गुप्ता, डॉ. अनिल चौबे, अभिराम पाठक सहित कई ख्यातिप्राप्त कवि हिस्सा लेंगे. उन्होंने बताया कि समारोह की अध्यक्षता बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार झा करेंगे तथा स्वागताध्यक्ष के रूप में प्रसिद्ध समाज सेवी अनन्तनाथ सिंह रहेंगे.

Web Title : HINDI LITERATURE DEVELOPMENT COUNCIL WIIL CELEBRATE 36TH ESTABLISHEMENT YEAR