होली से पूर्व हुई नगर निगम बोर्ड की अंतिम बैठक

धनबाद : होली से पूर्व हुई नगर निगम बोर्ड की अंतिम बैठक में खराब चापानलों की मरम्मत , रासन कार्ड की विसंगतिया दुर कर लाभुको को कार्ड उपलब्ध कराने , मच्छरो के आतंक से बचने के लिए प्रत्येक वार्ड में फोगिंग की व्यवस्था लागू करने , आवास योजना का लाभ देने , साफ सफाई के अलावे जिन जगहो में पानी की घोर समस्या उत्पन्न हो रही हैं.


उन जगहो में टैंकर से जलापुर्ति सुनिश्चित करने आदि पर गम्भीर चर्चा की गई . बैठक के दौरान पार्षदों के हवाले से आई कई समस्याओ के निदान हेतू उसे प्रस्ताव के रूप में ले लिया गया . पार्षदो के दवारा उठाये गये समस्याओ के निदान पर मेयर ने कहा कि साफ - सफाई के लिए नगर निगम प्रतिबद्ध है लेकिन सफाई कर्मियों की कमी के कारण कार्य की गति धीमी जरूर हुई हैं.


मौजुद संसाधनो के माध्यम से निगम बेहतर सेवा देने पर बल दे रही हैं उन्होने सड़क निर्माण के लिए बताया कि विभिन्न क्षेत्रो के लिए ब्लू प्रिंट तैयार कर फंड स्वीकृति के लिए सरकार को भेजा जा चूका है .

Web Title : HOLLY WAS THE MUNICIPAL BOARDS FINAL MEETING BEFORE