चासनाला में किशोर की निर्मम हत्या

धनबाद : धनबाद के पाथरडीह थाना क्षेत्र के चासनाला में शनिवार को एक 14 वर्षीय किशोर की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. किशोर की पहचान चासनाला के रहने वाले सूरज बॉस्को के रूप में हुई है. हत्यारों ने पहले उसे धारदार हथियार से मारा है . फिर उसकी पहचान छुपाने के लिए तेजाब से जलाने का प्रयास भी किया है . पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है .

बीती शाम से लापता : सूरज बीती शाम अपने घर से खेलने के लिए निकला था. लेकिन इसके बाद वह नहीं लौटा. जिससे सारी रात परिजन परेशान रहे. शनिवार को झरिया सिंदरी रोड पर स्थित स्वास्थ्य केंद्र के पास उसका शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई . इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई .

पुलिस के प्राऱंभिक जांच के अनुसार सूरज की हत्या कहीं और की गई है .इसके बाद हत्यारों ने शव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास लाकर फेंका है . हत्यारों ने सूरज की बहुत ही निर्मम तरीके से मारा है . शव की शिनाख्त न हो, इसके लिए उसे तेज़ाब से जलाने का प्रयास भी किया गया है . पुलिस सूरज के दोस्तों और रिश्तेदारों से पुछताछ कर रही है .

Web Title : CHASNALA KILLING OF TEEN