पीबी एरिया के सैकड़ो मजदुर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

पुटकी : पुटकी पीबी एरिया के गेट पर बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के पुटकी बलिहारी क्षेत्रीय अध्यक्ष भगत राम महतो के नेतृत्व में  असंगठित मजदूरों ने हाई पावर कमिटी द्वारा निर्धारित मानदेय बैंक के माध्यम से भुगतन करने की माँग को लेकर क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष अनिश्चित कालीन धरना पर बैठ गए.

मोके पर श्री महतो ने बताया कि तत्कालीन जीएम के साथ बिभिन्न मुद्दों पर वार्ता हुई थी जिसमे असंगठित मजदूरों को नया बेतन देने पर सहमति बनी थी मगर ऐसा नही हुआ आज भी मजदूरों को बैक से भुगतान नही करते मजदूरों को घर जाकर 180रु0 देता है जब की 502रु0 देना हैइसी मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना दिया जा रहा है.

उन्होंने कहा की इस सम्बन्ध में 14फरवरी 1016 को प्रबंधक से वार्ता हुई थी मगर कोई निष्कर्ष नही निकला असंगठित मजदूरो को हक़ दिलाने के लीए अंतिम दम तक संधर्ष करुगा.

असंगठित मजदूरों वाहिनी ने भी आन्दोलन को समर्थन दिया

मोके शोष्टी महतो,मक्रधज महतो,भुनेश्वर महतो,बिश्वनाथ बागी,अर्जुन महतो,दिलीप चटर्जी,लोकनाथ सिंह चौधरी,अमलेशर महतो,नारायण गोप,निताई महतो आदि दजनो लोग शामिल थे.

Web Title : HUNDREDS OF WORKERS OF PB AREA ON INDEFINITE STRIKE