कोयलांचल प्रक्षेत्र की आईजी ने तदाशा मिश्रा ने किया पुलिस का बचाव

धनबाद : घनुडीह ओपी में पुलिस हिरासत में हुए उमेश सिंह की मौत के बाद पुलिस की वर्दी पर लग रहे दाग और धनबाद पुलिस पर लग रहे संवेदनहीनता के मुद्दे पर कोयलांचल प्रक्षेत्र की आईजी तदासा मिश्रा ने पुलिस का बचाव किया है.

उन्होंने बताया कि मामले की उच्च स्तरीय जांच के अलावा ज्यूडिशियल जांच भी चल रही है.

धनबाद एसपी ने भी इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर दो पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया है.

जनता को पुलिस पर भरोसा रखना चाहिए.

आईजी तदासा जैप व जिला पुलिस के पारण परेड समारोह में हिस्सा लेने धनबाद आयी थी.

समारोह का आयोजन जैप 3 में किया गया था.

इस मौके पर जिला पुलिस व जैप के एक सौ पांच पुलिस जवानों ने देश सेवा की शपथ ली.

Web Title : IG TADASA MISHRA DEFENDS POLICE