नारी शक्ति ने सिलाई मशीन व छात्र वृत्ति वितरण समारोह आयोजित की

धनबाद : बीसीसीएल द्वारा संचालित संस्था नारी शक्ति ने सिलाई मशीन व छात्र—वृत्ति वितरण समारोह का आयोजन किया. समारोह में गरीब छात्राओं को सिलाई—कढ़ाई का प्रशिक्षण व कंप्यूटर प्रशिक्षण में सफल अभ्यर्थियों को सिलाई मशीन व प्रमाण—पत्र दिया गया. झारखंड बोर्ड द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली 67 छात्राएं ग्यारह सौ रूपये की नकद प्रोत्साहन राशि से सम्मानित की गई. इस अवसर पर संस्था की अध्यक्षा सुमना लाहिड़ी ने कहा कि नारी शक्ति का उद्येश्य कमजोर वर्ग की छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाना है.

 

Web Title : NARI SHAKTI DISTRIBUTED SEWING MACHINE AND SCHOLARSHIP

Post Tags:

nari shakti