छात्रों ने फुकां कुलपति का पुतला

राजगंज : स्नातक पार्ट वन में नामांकन के लिए निर्धारित कट ऑफ के खिलाफ गुरुवार को आजसू छात्र संघ ने राजगंज डिग्री कॉलेज राजगंज के मुख्य द्वार पर कुलपति डॉ गुरदीप सिंह का पुतला दहन किया.

कार्यक्रम का नेतृत्व राजगंज डिग्री कॉलेज के छात्र नेता जगरनाथ महतो ने किया.

उन्होंने कहा की कॉलेज के इस कट ऑफ से वैसे गरीब छात्र जो जैक से उत्तीर्ण हुए है उनका नामांकन कॉलेज में नहीं हो पायेगा उन्होंने मांग की, की 27 जून को प्रथम सूचि निकालने का निर्णय वापस लिया जाये.

अन्यथा संग़ठन आंदोलन को विवश होगा तथा विरोध में कॉलेज के मुख्य द्वार पर ताला जड़ विरोध दर्ज करेगा.

कार्यक्रम को सफल बनाने में राकेश महतो, विष्णु महतो, मनोज महतो, अजय तुरी, फागु महतो, अनिल महतो, रतिलाल महतो, गुंजन इत्यादि शामिल थे.

Web Title : STUDENTS BURNT EFFIGY OF VC AT RAJGANJ DEGREE COLLEGE