अवैध रूप से ट्रांसफर्ड 1,21,483 एकड़ सराकरी भूमि चिन्हित

धनबाद : मुख्य सचिव श्रीमती राजाबाला वर्मा ने सभी जिला के अपर समाहर्ता को निदेश दिया है कि सरकारी भूमि का अवैध हस्तांतरण को अंचलवार एवं हल्कावार चिन्ह्ति कर रिपोर्ट तैयार करें. उन्होंने कहा कि अपर समाहर्ता सभी अंचलाधिकारियों
के साथ बैठक कर यह सुनिश्चित करें कि 30 जून तक हर हाल में सभी अवैध भूमि हस्तांतरण को चिन्ह्ति कर लिया जाये.

वे आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला के अपर समाहर्ता को निदेश दे रही थीं. श्रीमती वर्मा ने कहा कि अब तक अवैध भूमि हस्तातंरण के 40 हजार 145 मामले चिन्ह्ति किये गये हैं तथा इन मामलों की समीक्षा के बाद करीब 1 लाख
21 हजार 483 एकड़ अवैध रूप से हस्तातंरित की गई सरकारी भूमि को चिन्ह्ति किया गया है.

उन्होंने यह भी निदेश दिया कि जो हल्का कर्मचारी रिपोर्ट देने में अक्षम है उन्हें अविलंब काम से हटाया जाये और अगर आवश्यकता है तो सेवानिवृत कर्मचारियों की सेवा लेने हेतु सूची तैयार करें. सभी चिन्ह्ति भूमि का डाटा बनाकर 15 जुलाई तक
अपलोड करें. साथ ही सभी अपर समाहर्ता, अंचलाधिकारी और हल्का कर्मचारी की जवाबदेही सुनिश्चित की जायें उन्होंने विभाग को निदेश दिया कि बोकारो में 103 एकड़ भूमि जिसका अवैध रूप से हस्तांतरण किया गया है, उसकी जांच एसीबी से कराने
हेतु कार्रवाई की जाय.

 

Web Title : ILLEGAL TRANSFERRED 121483 GOVT. LAND BEING MARKED.