इंटक की प्रदेश अनुशासन समिति ने लिया निर्णय

धनबाद : झारखंड प्रदेश इंटक अनुशासन समिति की बैठक धनबाद में हुई.

बैठक की अध्यक्षता समिति के चेयरमैन सुरेश चंद्र झा ने की.

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि झारखंड इंटक से संबंधित सभी यूनियन के अध्यक्ष व महामंत्री वैसे सदस्यों का नाम अनुशासन समिति को प्रेषित करेंगे जो दूसरी राजनीतिक पार्टियों के सदस्य बने हैं.

ऐसे लोगों के खिलाफ समिति जांच कर उचित कार्रवाई करेगी.

आपसी विवाद होने पर कई सदस्य एक दूसरे का विरोध करते हुए कोर्ट चले जाते हैं.

मामला कोर्ट में जाने पर भारी-भरकम खर्च ता आता ही है साथ ही मजदूरों के कार्य में बाधा भी पहुंचती है.

वैसे सदस्यों की पूरी जानकारी लेकर अनुशासन समिति उपयुक्त कदम उठाएगी.

झारखंड प्रदेश इंटक से समय-समय पर प्राप्त निर्देशों के आलोक में जिन सदस्यों ने पालन नहीं किया है वैसे सदस्यों को चिन्ह्ति कर समिति कार्रवाई करेगी.

मौके पर प्रदेश अनुशासन समिति के संतोष महतो, अरूण कुमार सिंह, अजबलाल शर्मा, ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह, बीपी अम्बष्ठ, आरए राजू उपस्थित थे.

Web Title : INTUC DISCIPLINARY COMMITTEE TAKE DECISION

Post Tags:

intuc