आइएसएम में फ्लॉवर शो की व्यापक तैयारी

धनबाद : आइएसएम में यादगार फ्लॉवर शो की तैयारी चल रही है. सौ से अधिक फूलों के बीच तरह-तरह का मुकाबला होगा.

इसमें उसके पालन-पोषण से लेकर नैसर्गिक खूबसूरती के बीच पैट्र्ड फ्लॉवरिंग प्लांट, गुलाब, मेरीगोल्ड आदि.

ऑरनामेंटलट पोस्टेड प्लांट आदि छह अलग-अलग प्रतियोगिताएं और उसके बहुत से प्रकार होंगे.

यह पुप्प प्रदर्शनी देखने लायक होगी. बार-बार देखने लायक होगी.

आइएसएम में पुष्प प्रदर्शनी का यह गौरवशाली 20वां साल है.

इस प्रदर्शनी में देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों और संस्थानों के बीच आगे दिखने की प्रतियोगिता ने धनबाद और आसपास के क्षे़त्रों में लोगों की प्राकृतिक फूलों में रूचि जगायी.

यूं कि बीस साल पहले भी आइएसएम की पुष्प प्रदर्शनी देखने लायक थी.

तब पुष्प प्रदर्शनी आइएसएम मेन बिल्डिंग के सामने गार्डेन में द्वितीये विश्वयुद्ध में लगे तोप के इर्द-गिर्द सजती थी. अब यह ओवल गार्डेन में होने लगा है.

एक फरवरी को होनेवाली इस पुष्प प्रदर्शनी में 30 जनवरी तक डॉ. धीरज कुमार से संपर्क कर भाग ले सकते हैं.

Web Title : ISM PREPARATION OF THE FLOWER SHOW