पत्रकार पर पूलिस द्वारा झूठा मामला दर्ज करने की निंदा

बरवाअड्डा : पत्रकार दीपक पांडेय के खिलाफ तोपचांची पूलिस द्वारा झूठा मामला दर्ज किये जाने  के विरोध में बरवाअड्डा के पत्रकारों की एक बैठक आनन्द पाठक की अध्यक्षता में हुई.

बैठक में दीपक पांडेय पर झूठा मामला दर्ज किये जाने की निन्दा की गई. साथ ही मामले की निष्पक्षजांच कराये जाने की मांग की गई.

बैठक में मधुसूदन चैधरी, हीरालाल पांडेय, शमसुल हक, बंटी विश्वकर्मा, सुरेश महतो, राजकुमार मंडल, नीरज शर्मा मौजूद थे.

Web Title : POLICE CONDEMNED THE FALSE CASE ON JOURNALIST

Post Tags:

Police Case