आधुनिक बस स्टैंड के लिए प्रशासन का कदम सराहनीय

बरवाअड्डा : गोविंपुर प्रखंड में पंडुकी में आधुनिक बस स्टैंड के लिये जिला प्रशासन द्वारा सरकार को प्रस्ताव भेजे जाने का टाइगर फोर्स के जिलाध्यक्ष धर्मजीत सिंह ने स्वागत किया.

धर्मजीत ने कहा कि क्षेत्र में आधुनिक व इंटर स्टेट बस टर्मिनल बनने से क्षेत्र का विकास हो वही स्थानीय लोगों को रोजगार को अवसर मिलेगा.

Web Title : COMMENDABLE STEP OF ADMINISTERING TO THE MODERN BUS STAND