सुदामा राउत मामले को लेकर धर्मजीत सिंह बीआईटी वार्ड सर्वेन्ट से मिले

धनबाद : बीआईटी सिंदरी कैम्पस परिसर में आज वार्ड सर्वेन्ट और टाईगर फोर्स के जिलाध्यक्ष धर्मजीत सिंह के साथ एक बैठक हुई. शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में सुदामा राउत की आकस्मिक मृत्यु को लेकर बैठक की गयी.

मौके पर श्री सिंह ने इस घटना को काफी दुःखद बताया. साथ ही बीआईटी प्रबन्धक द्वारा वार्ड सर्वेन्ट के साथ अभद्र व्यवहार करने का घोर निंदा की. साथ ही कहा कि गरीब, दलित और मजदूरों का हक और आवाज को नहीं दबने दिया जायेगा.

इस घटना में मृतक के परिजनों को नियोजन एवं उचित मुआवजा दिलाने के लिए टाईगर फोर्स हर संभव मदद करेगा.

 

Web Title : SUDAMA ROUT REGARD DHARMJIT SINGH MET BIT WARD SERVANT