दो बसों की टक्कर में स्कूली छात्र सहित नौ घायल

धनबाद : हीरक बाईपास रोड में खड़ी एक स्कूल बस को पीछे से सवारी बस ने जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में स्कूली बच्चा समेत कुल नौ लोग जख्मी हो गये. घटना के बाद स्थानीय पुलिस की मदद से घायलो को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. घायलो में एक महिला की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

बताया जाता है कि सवारी से भरा जेएच 10 आर 3011 नम्बर की श्री राम नामक बस गिरीडीह से चलकर धनबाद आ रही थी. बीग बजार के आगे हीरक रोड के समीप सवारी बस ने सड़क पर खड़ी एक स्कूल बस को पीछे से जोरदार धक्का मार दिया.

बस की रफ्तार तेज होने के कारण उसमें आगे की सीट पर सफर कर रहे ज्यादातर महिला यात्रिया को गंभीर चोट आई. स्कूल बस धनबाद पब्लिक स्कूल की बताई जाती है. बस के धक्के से पीछे बैठा स्कूली छात्र भूली निवासी आर्यन कुमार भी चोटिल हो गया.

घायलो में मैयूल खातून , रूबी खातून , रौशन खातून , अजमत हुसैन , सायना खातून , पुनम देवी करण कुमार और विनय सिंह एवं शमा परवीन शामिल है. शमा परवीन को सबसे अधिक चोट आई है. इधर स्थानीय पुलिस दोनो वाहनो को जब्त कर लिया है

Web Title : THE COLLISION OF TWO BUSES STUDENTS INCLUDING NINE INJURED