कार और बस में जबर्दस्त टक्कर माँ बेटे की दर्दनाक मौत

बोकारो : बोकारो के चास क्षेत्र में शनिवार को एक बस और कार की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि एक बच्ची समेत एक महिला बुरी तरह घायल हो गयी.

चारों कार में सवार होकर अपने घर तेलमच्चो जा रहे थे. जैसे ही कार काला पत्थर से कुछ आगे बढ़ी सामने से दिग्विजय सुपरफास्ट नामक यात्री बस तेज रफ्तार में आ गई. जब तक लोग कुछ समझ पाते बस ने कार में जोरदार टक्कर मार दी.

मृतकों की पहचान ओम प्रकाश लाल और उनकी मां के रूप में की गई है. ओम प्रकाश की पत्नी और बच्ची जख्मी हैं, जिन्हें बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों वाहनों को पुलिस ने जब्त कर लिया है.

ओम प्रकाश बैंक कर्मचारी थे. जो अपनी कार खुद ड्राइव कर शनिवार सुबह अपनी मां, पत्नी और बच्ची के साथ तेलमच्चो जा रहे थे.

पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से ओम प्रकाश को अस्पताल लाया जा रहा था कि उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

Web Title : MOTHER SON KILLED IN CAR AND BUS TREMENDOUS COLLISION