कोयलांचल आईटीआई कॉलेज में शिक्षक छात्र भिड़े, छात्र घायल

धनबाद : धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में उस समय अफरातफरी मंच गया जब धनबाद के कोयलांचल आईटीआई परिसर में परीक्षा के दौरान शिक्षक और छात्र आपस में भीड़ गए.

दोनों ने एक दूसरे की पिटाई कर दी. इस दौरान एक छात्र बुरी तरह से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए धनबाद के पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

घटना के संबंध में छात्रों ने बताया की आज सुबह परीक्षा देने के लिए जब छात्र  कोयलांचल आई टी आई परिसर पहुचे तो कुछ शिक्षको  ने  छात्रों के साथ दुर्व्यवहार किया.

जब छात्रों ने विरोध किया तो परिसर में उपस्थित शिक्षको ने छात्रों पर हमला  कर दिया जिसके बाद मामला बढ़ गया

Web Title : ITI COLLEGE STUDENT TEACHER IN COALFIELDS CLASHED STUDENT INJURED