उचित इलाज नहीं होने पर स्वास्थ्य केंद्र में हंगामा

धनबाद : धनबाद के केंदुआडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत केंदुआडीह शहरी स्वास्थ्य केंद्र में लोगो ने उचित इलाज की व्यवस्था नहीं होने से आक्रोशित होकर जमकर हंगामा मचाया. लोगो ने बताया केंदुआ डीह के कई मुहल्लों में गंदगी से महामारी फैली हुई है और स्वास्थ्य केंद्र में उचित इलाज नहीं मिलने के कारन अब तक कई बच्चे काल के गाल में समां चुके है.

स्थानीय बबिता देवी ने बताया की उनका एक बेटा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती है और दूसरा धनबाद पीएमसीएच में. स्थानीय लोगो ने अपने स्थानीय पार्षद पर भी आक्रोश व्यक्त किया उन्होंने बताया की साफ़ सफाई के लिए पार्षद से कहने पर वो भी इस बात को अनदेखा कर देती है और कहती है की मुझे उस मोहल्ले से वोट नहीं मिला है.

चारो और से त्रस्त ग्रामीण कई लोगो का इलाज चंदा के माद्यम से करा रहे है. लोगो ने स्वास्थ्य विभाग से इस बीमारी को लेकर जल्द सकरात्मक पहल करने की मांग की है

Web Title : IF NOT TREATED COMMOTION IN THE HEALTH CENTER