बन्दुक की नोक पर बंधक बनाकर बीसीसीएल महिला कर्मी के घर लाखों की डकैती,

धनबाद : धनबाद में अपराध का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है. हाल के दिनों में पंप लूटकांड के बाद अपराधियों ने दूसरी बड़ी घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है.

अपराधियो ने देर रात कुस्तौर काली मंदिर के समीप (बीसीसीएल कर्मी) सुमित्रा देवी के आवास में उनके पुरे परिवार को बन्दुक की नोक पर बंधक बनाकर घर में रखे एक लाख नकद और और लगभग दो लाख के गहने की डकैती कर बड़े आराम से भाग निकले.

भुक्तभोगी ने बताया की जब घर में सभी सोये हुए थे तो 10 से 12 की संख्या में अपराधी घर में घुसे और हथियार दिखाकर सभी को बंधक बना लिया और सब लूट लिया.

सुबह पीड़ित परिवार की ओर से केंदुआडीह थाना में डकैती का मामला दर्ज किया गया. पुलिस मामला दर्ज करने के बाद अपराधियो की खोजबीन में जुट गई है. इधर डकैती को लेकर पीड़ित परिवार सहित पुरे इलाके के लोग खौफजदा है

Web Title : LACK OF ROBBERY OF BCCL WOMEN WORKERS