चोरी, लूट समेत कई आपराधिक घटनाओं का शातिर गिरफ्तार

लोदना : झरिया पुलिस ने चोरी, लूट समेत कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम देनेवाले शातिर अपराधी सन्नी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी इंद्रा नगर धसका पट्टी के रहने वाले मो. सन्नी को उसके आवास से हुई.

एक लोड पिस्टल व एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. सिंदरी डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी ने शुक्रवार को जानकारी दी कि मो. सन्नी किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहा था.

सन्नी पुलिस की पकड़ में पहली बार आया है.  यह झरिया समेत अन्य थाना क्षेत्र में भी आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है. झरिया थाना प्रभारी यूएन राय ने बताया कि सन्नी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेंगे.

Web Title : VICIOUS ARREST OF MANY CRIMINAL INCIDENTS INCLUDING THEFT ROBBERY