अवैध कौयला लादे तीन हाईवा के साथ चालक गिरफ्तार

धनबाद : गुप्त सूचना के आधार पर कपुरिया पुलिस ने अवैध कौयला लदा तीन हाईवा पकड़ा साथ मे तीनो के चालक को गिरफ्तार किया. पकड़े गए चालको मे सूरज सईस, मो. हसन्न एवं मुन्ना अहमद शामिल हैं. पकड़े गए हाईवा का रजिस्ट्रेशन नं० JH09M-7310, JH10AT0138 एवं BR01GC-0371 है.

सभी हाईवा कतरास क्षेत्र के गजलीटॉड़ से बलियापुर कि ओर जा रहे थे तभी कपुरिया पुलिस ने कपुरिया मोड़ के समीप पीछा कर पकड़ लिया. इस मामले मे कपुरिया ओपी मे आयोजित एक प्रेस वार्ता मे बाघमारा डीएसपी एम होदा ने बताया कि बीसीसीएल कि मीली भगत से एक सींडीकेट के द्वारा ये काम किया जा रहा था. जांचोपरांत जो भी दोषी पाया जाएगा सभी पर मुकदमा दर्ज कर करवाई किया जाएगा. पकड़े गए हाईवा उसके चालको के अनुसार झरिया के राजु साव नामक व्याक्ति का बताया जाता है.

Web Title : ILLEGAL COAL LADEN THREE HAIWA WITH DRIVER ARRESTED