एसएसपी ने समाधान के छात्रों को दिया सफलता का टिप्स

धनबाद : धनबाद एसएसपी मनोज रतन चौथे ने अपने कार्यालय में सोमवार को समाधान के छात्रों को एक घंटे का मोटिवेशनल क्लास दिया.

इस क्लास में उन्होंने छात्रों को अपने स्टूडेंट लाइफ से जुडी समस्याए बताते हुए स्टूडेंट लाइफ में सफल होने के टिप्स दिए.

उन्होंने कहा की किसी भी कार्य में सफल होने के लिए सबसे पहले उसमें प्लानिंग और इमानदारी की बहुत जरूरत है बगैर ईमानदारी के कोई भी काम पूरा नहीं होता. जब आप पढ़ाई कर रहे हो तो पढ़ाई से ही रिलेटेड बातों को ध्यान लगाएं

अगर आपको किसी भी चीज को समझने में दिक्कत होती है तो तुरंत अपने टीचर या सीनियर से  राय ले सकते हैं.

थोड़े असफलता में घबराएं नहीं असफलता सफलता की सीढी है. 10  किताबें पढ़ने से बेहतर है कोई अच्छा सा एक किताब चुनें और उसे 10 बार पढ़ें. जिन्दगी में जो भी करना हैं सिर्फ उसी पर फोकस करें ,कामयाबी ज़रूर मिलेगी.

इस मोटिवेशनल में समाधान के 40 छात्र शामिल हुए थे. जिसमे दीपा सिंह ,आपदा प्रवीण, प्रियंका कनौजिया ,प्रीति ,आराध्या, विवेक सिन्हा ,मृगेंद्र, रविंदर, प्रियंक ,रोहित, उमेश, बिट्टू, रमन, अनवर , ऋतुराज ,राघव अदि शामिल हुए थे

Web Title : SSP SAMADHAN STUDENTS OFFERED TO SUCCESS TIPS