विज्ञान सह कला प्रदर्शनी का आयोजन

धनबाद : केन्दुआ इण्डियन पब्लिक स्कूल मे विज्ञान और कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कुल 40 विषयों पर स्कूली बच्चो के द्वारा एक से बढकर एक उत्कृष्ठ प्रदर्शनी लगाया गया.

प्रधानमंत्री का स्वच्छ भारत अभियान, स्माटॅ सिटी, ग्लोबल वारमिंग, प्रदूषण, सोलर सिस्टम, आदि प्रदर्शनी को लोगो ने सराहना किया. स्कूली बच्चो के द्वारा चाट, केक, इटली सांभर, गुपचुप, आदि व्यंजन का स्टाल लगाया गया.

प्रचायॅ एनपी शर्मा  ने बच्चो के द्वारा उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए शुभकामना दिया.  उन्होने बताया की इण्डियन पब्लिक स्कूल कि स्थापना 2003 में हुई थी.

उस समय 150 बच्चे से शुरुआत हुआ, जो विद्यालय परिवार के अथक प्रयासों से आज 1500 बच्चों के साथ विद्यलय  पढाई के साथ साथ खेलकूद, विज्ञान, कला संस्कृति के क्षेत्र में अलग पहचान रखती है

आयोजन को सफल बनाने में संजय कुमार, संजय चौबे, बिरेन मुखर्जी, धनश्याम मण्डल, संतोष शर्मा, सचिन शोन्डीक, हरि सिंह, रिंकी सिंह, प्रियंका वणॅवाल, गुलाम गौस, राजेन्द्र मल्लाह आदि का सहरानीय योगदान रहा है.

Web Title : SCIENCE AND ART EXHIBITION HELD AT IPB SCHOOL KENDUA