क्लीन इंडिया के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने चलाया सफाई अभिया

धनबाद : धनबाद जिले को क्लीन धनबाद बनाने के लिए आम आदमी पार्टी के तरफ से लगातार सफाई अभियान चलाया जा रहा है. क्लीन इंडिया को मद्देनजर रखते हुए आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने बैंकमोड से शक्तिमंदिर तक झाड़ू चला कर साफ -सफाई किया.

वही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता निर्मल कुमार ने बताया की हम लोग लगातार धनबाद को क्लीन बनाने की कोशिश में लगे है. लेकिन जो काम मेयर को करना चाहिए वो काम आम आदमी पार्टी कर रही है साथ ही मिडिया के माध्यम से और भी लोगो से अपील किया है की धनबाद को क्लीन
बनाने में हमारे इस काम में सहयोग करे .

Web Title : IN VIEW OF CLEAN INDIA AAP RUN CLEAN CAMPAIGN