नए मंदिर में स्थापित हुआ श्याम बाबा का दरबार

धनबाद : पुरानाबाजार रतन जी रोड स्थित नवनिर्मित श्याम दरबार का उद्घाटन गुरुवार को किया गया. दरबार उद्घाटन के पूर्व सुबह में भव्य निसान शोभा यात्रा निकाली गयी. इस शोभा यात्रा में 500 श्याम भक्त ध्वज के साथ शामिल हुए.

यात्रा रतन जी रोड से पानी टंकी, शक्ति मंदिर, जोड़ा फाटक रोड, धनसार, धोवाटाड़, बैंकमोड़ होते हुए वापस श्याम दरबार पहुंचा. शोभा यात्रा में बैंड पार्टी भी शामिल हुए. श्याम कीर्तन मंडल के पदाधिकारि सुशील
अग्रवाल ने बताया कि दरबार उद्घाटन को लेकर दरबार को आकर्षण ढंग से सजाया गया.

Web Title : INAUGURATION OF SHYAM DARBAR TOOK OUT NISHAN SHOBHA YATRA