23 को होगा स्वदेशी मेला का उद्घाटन

धनबाद : राष्ट्रीय चेतना मंच द्वारा जिला परिषद मैदान में आयोजित होने वाले स्वदेशी मेला का उद्घाटन शुक्रवार को राष्ट्रीय बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति झारखण्ड के उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद द्वारा अपराह्न 3.30 बजे किया जाएगा. स्वाभिमान स्वदेशी मेला के सचिव धर्मजीत चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि उद्घाटन समारोह में सांसद पशुपतिनाथ सिंह, विधायक राज सिन्हा तथा भाजपा के जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह मुख्य अतिथि होंगे.

कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष हरिप्रकाश लाटा करेंगे. उन्होंने बताया कि मेले में खादी के वस्त्र, हेन्डीक्राफ्ट, गृह सज्जा की वस्तुएं, भागलपुरी सिल्क, बनारसी साड़ियां, भदोई के कालीन, कानपुर में बने पीतल के सामान, सहारनपुर का फर्निचर मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेंगे. साथ ही 25 दिसंबर को संध्या 5 बजे एक दिया शहीदों के नाम, 27 दिसंबर को चित्रकला, 28 दिसंबर को मेहंदी प्रतियोगिता, 29 दिसंबर को फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता, 30 दिसंबर को भाषण तथा 31 दिसंबर को नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.

सभी प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण 1 जनवरी को तथा स्वदेशी मेला का समापन 2 जनवरी को किया जाएगा. पत्रकार वार्ता में नरेश केजरिवाल, मिल्टन पार्थसार्थी, मो. कैफ अब्दुल, अजीत सिन्हा, जयन्त दत्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Web Title : INAUGURATION OF SWADESHI MELA ON 23RD DECEMBER